What a start by Dale Steyn upon his return to RCB colours. He pitches the ball up and swings it away from Lynn. The batsman edges it but Stoinis misses it. But in the same over he goes as he gives a simple catch to Kohli. Chris Lynn departs for for 1. Virat Kohli’s knock of 100 runs from 58 ball helps RCB post 213/4 in 20 overs. Earlier, Moeen Ali’s innings of 66 runs from 28 ball had put RCB on course for a big total in this match.
केकेआर को पहला झटका लगा, क्रिस लीन आउट हुए , कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटक लगा। नौ वर्षो बाद बेंगलोर के लिए खेल रहे डेल स्टेन ने क्रिस लीन को आउट किया, इससे पहले बैंगलोर ने विराट कोहली (100) और मोइन अली की तूफानी पारियों की बदौलत शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 35वें मुकाबले में कोलकाता के सामने जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
#IPL2019 #ChrisLynn #DaleSteyn